लोहे के पंच और गुप्ती से हमला, दो गिरफ्तार

लोहे के पंच और गुप्ती से हमला, दो गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा बाजार चौक लवन में लोहे के पंच एवं धारदार लोहे की गुप्ती से वारकर गंभीर रूप से पहुंचाया गया चोट

गाली गलौज करने से मना करने पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर, प्रार्थी एवं उसके साथी पर कर दिया गया जानलेवा हमला

बलौदाबाज़र-भाटापारा,13 अक्टूबर/ प्रार्थी द्वारा थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह अपने सांथी के सांथ दिनांक 12.10.2024 की रात्रि बाजार चौक लवन के पास खड़ा था, तभी उस समय मोहल्ले के कुछ कुछ लड़के गाली गुप्तार कर, लड़ाई झगड़ा कर रहे थे, जिसे प्रार्थी और इसका साथी राहुल साहू मना कर रहे थे, इसी बीच उन लड़को द्वारा तुम लोग कौन होते हो बीच बचाव करने वाले कहकर अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर, हाथ में पहने लोहे के पंच से प्रार्थी के सिर में मारकर गंभीर चोट पहुंचा दिया। उसके बाद अपने पास रखे लोहे की धारदार गुप्ती से सिर में वार किया, जिसे हाथ से रोकने पर हाथ की उंगली में गंभीर चोट आया। तत्पश्चात आरोपियों द्वारा इसके साथी राहुल साहू को जमीन में पटक कर हाथ मुक्का, लात आदि से मारपीट किया गया है।

कि रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 425/2024 धारा 296, 115(2), 351(2), 109(1), 3(5) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर प्रार्थी एवं उसके साथी के साथ लोहे का पंच एवं धारदार चाकू नुमा हथियार से वार कर गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 13.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपियों के नाम

1. उत्तम मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र. 05 लवन थाना लवन

2. रोशन मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र. 05 लवन थाना लवन

Crime