आरोपियों द्वारा गार्डन चौक में धारदार चाकू से वारकर गंभीर रूप से पहुंचाई गई थी चोट
गार्डन चौक में मारपीट करने से मना करने पर, आरोपियों द्वारा बीच-बचाव करने वाले व्यक्ति पर ही कर दिया गया जानलेवा हमला.
बलौदाबाजार-भाटापारा, 13 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुशांत पांडे निवासी कमल कॉलोनी बलौदाबाजार द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 12 अक्टूबर 2024 की रात्रि 10:00 बजे लगभग गार्डन चौक दुर्गा में डिगेश ध्रुव को कुछ लड़के मारपीट कर रहे थे, तब मेरे द्वारा वहां जाकर बीच-बचाव किया गया। इसी बीच आरोपी टेकराम और दीपक द्वारा तुम कौन होते हो बीच-बचाव करने वाले, बोलकर अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया गया तथा आरोपियों द्वारा अपने पास रखे एक धारदार चाकू से गंभीर वार किया गया। जिससे मेरे पीठ और जांघ में गंभीर चोट लगा है, इससे बहुत खून बह रहा है। साथ ही डिगेश ध्रुव को भी नाक एवं बाईं तरफ आंख में भी चोट लगा है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 718/2024 धारा 296,115(2),351(2),109, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी एवं डिगेश ध्रुव से मारपीट करना एवं अपने पास रखे धारदार चाकू से वारकर गंभीर रूप से चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। इस प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम –
1.टेकराम ध्रुव उम्र 22 वर्ष निवासी अंबेडकर भवन के पीछे सिविल लाइन बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली.
2.दीपक यादव उम्र 20 वर्ष निवासी जनपद कार्यालय के पीछे वैष्णव कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली.