रायगढ़ के कीदा गांव में महिला व बच्चों की सामूहिक हत्या का खुलासा : पांच डिसमिल ज़मीन का लालच दे कर दोस्त से करवाई पत्नी और बच्चों की हत्या, पति ही निकला मास्टरमाइंड, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर…पढ़ें पूरी ख़बर.

रायगढ़ के कीदा गांव में महिला व बच्चों की सामूहिक हत्या का खुलासा : पांच डिसमिल ज़मीन का लालच दे कर दोस्त से करवाई पत्नी और बच्चों की हत्या, पति ही निकला मास्टरमाइंड, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर…पढ़ें पूरी ख़बर.

रायगढ़. 27 मई 2025 : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले के छाल थाना अंतर्गत ग्राम कीदा में महिला और उसके दो बच्चों की निर्मम हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज़ 72 घंटे में सुलझा दी है। चौंकाने वाली बात यह रही कि पति ही मास्टरमाइंड निकला और उसने महज़ 5 डिसमिल ज़मीन और कुछ पैसे के लालच में अपने दोस्त से हत्या करवाई। पुलिस ने महेंद्र साहू और उसके दोस्त भागीरथी राठिया  को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के दिशा निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ पुलिस ने थाना छाल अंतर्गत कीदा गांव में महिला एवं उसके दो बच्चों की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए मृतका के पति महेंद्र साहू (43) और उसके मित्र भागीरथी राठिया (35) को गिरफ्तार कर लिया है।

22 मई को ग्राम कीदा के सरपंच सीताराम राठिया ने थाना छाल में सूचना दी थी कि महेंद्र साहू के घर से तेज बदबू आ रही है, जिससे किसी अनहोनी की आशंका जताई गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल, छाल, घरघोड़ा पुलिस, साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची।

दरवाजा तोड़ने पर घर के भीतर खाट पर सुकांति साहू (35), उसका पुत्र युगल (15) और पुत्री प्राची (12) के सड़े-गले शव मिले, जिनके शरीर पर धारदार हथियार के गंभीर घाव थे। शवों की स्थिति देखकर स्पष्ट था कि हत्या कई दिन पूर्व की गई थी। छाल पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध क्रमांक 102/2025 दर्ज किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटना-स्थल पर कैंप डाल कर जांच की निगरानी की। एसडीओपी खरसिया के सुपरविजन में थाना छाल, घरघोड़ा, खरसिया और साइबर सेल की संयुक्त टीमें बनाई गईं।

जांच पड़ताल में मृतका के पति महेंद्र साहू पर शुरू से ही शक गहराया था। गवाहों और मृतका के मायके वालों ने बताया कि महेंद्र साहू उसकी पत्नी के साथ कई बार बुरी तरह से मारपीट किया था, महेंद्र अक्सर अपने दोस्तों को घर में बुलाकर पार्टी मनाता था, जो सुकांति को पसंद नहीं थी। पुलिस अधीक्षक ने महेंद्र और उसके दोस्तों पर फोकस करने के निर्देश दिए, तभी कुछ मजबूत साक्ष्य पुलिस टीम के हाथ लगे और संदेहियों से उन साक्ष्य को लेकर पूछताछ की गई। अंततः  महेंद्र साहू और उसके दोस्त भागीरथी राठिया ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि महेंद्र ने अपनी पत्नी के आए दिन झगड़ा विवाद को लेकर कर उसकी हत्या की योजना रची। हत्या के बदले अपने दोस्त भागीरथी राठिया को 5 डिसमिल जमीन और मुआवजे से कुछ राशि देने का वादा किया गया।

प्लान के अंतर्गत महेंद्र पहले ही घर का दरवाजा का कुण्डी को राड से इस तरह ढीला कर चुका था, जिससे दरवाजा बाहर से आसानी से खुल सके। योजना के मुताबिक महेंद्र सोमवार को गांव से बाहर चला गया और रात में भागीरथी ने सुनसान स्थिति का फायदा उठा कर टांगी से पहले सुकांति की, फिर उसके बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस ने भागीरथी के मेमोरेंडम पर ई-साक्ष्य से वीडियो ग्राफी, फोटोग्राफी कर घटना में प्रयुक्त हथियार (टांगी) और महेंद्र के मेमोरेंडम पर दरवाजा ढीला करने में उपयोग की गई लोहे की रॉड को बरामद किया है। वारदात में आरोपियों की संख्या और षड्यंत्र को लेकर धारा 61(2), 3(5) BNS बढ़ाया गया है, दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Crime