जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई : रायगढ़ में चोरी की मोटरसाइकिल सहित आदतन बाइक चोर राहुल कालो गिरफ्तार, संगठित अपराध धारा में कार्यवाही कर भेजा गया जेल.

जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई : रायगढ़ में चोरी की मोटरसाइकिल सहित आदतन बाइक चोर राहुल कालो गिरफ्तार, संगठित अपराध धारा में कार्यवाही कर भेजा गया जेल.

रायगढ़. 20 मई 2025 : रायगढ़ जिले के थाना जूटमिल पुलिस ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर व आदतन बाइक चोर राहुल कालो  को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस बार उसके लगातार आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय न्याय संहिता की संगठित अपराध धारा 112 BNS के तहत भी कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस मुहिम ने शहर में सक्रिय वाहन चोरों के लिए कड़ा संदेश दिया है।

थाना जूटमिल पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 मई 2025 को एक शातिर और आदतन बाइक चोर राहुल कालो को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के मामलों में कार्रवाई हो चुकी है, जिसे देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संगठित अपराध की धाराएं भी जोड़ी हैं।

मामले की शुरुआत 17 मई को हुई जब सराईभद्दर जूटमिल निवासी संतोष साहू (25) ने थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 मई की सुबह 7 बजे उसने अपनी लिवो होंडा मोटरसाइकिल (CG-13-AJ-3899) को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पतंजलि गोदाम के सामने खड़ा किया था। जब वह 17 मई की रात करीब 3 बजे लौटा, तो बाइक वहां से गायब थी। इस सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 176/2025 धारा 303(2) बीएनएस  के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छातामुड़ा क्षेत्र में रहने वाला राहुल कालो चोरी की बाइक चलाते देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी के मेमोरेंडम पर पुलिस ने चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया, जिसकी कीमत करीब 25,000/- रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपी राहुल कालो पिता सुग्रीव कालो (20 वर्ष), निवासी कुरूमकेल थाना लेफीपाड़ा जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा), हाल मुकाम छातामुड़ा, थाना जूटमिल, पूर्व में भी थाना कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। उसके लगातार अपराधों में लिप्त रहने और व्यवहार में सुधार नहीं होने को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने संगठित अपराध की धारा 112 बीएनएस को भी प्रकरण में जोड़ा है। 

Crime