थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत दोपहिया वाहनों में प्रतिबंधित नशीली सिरप परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपियों को, आरोपी राजेश पंचेश्वर है मूलतः बालाघाट मध्यप्रदेश का निवासी,
आरोपियों के कब्जे से कुल 120 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप C-KOF किया गया है जप्त.
घटना में प्रयुक्त दो दोपहिया वाहन को भी किया गया है जप्त, जप्त मशरूका की कुल कीमत है 95,000/- रूपये.
आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 415/25 धारा 21सी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध.
रायपुर. 08 मई 2025 : पुलिस ने खमतराई थाना क्षेत्र में रायपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली सिरप C-KOF का अवैध परिवहन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी बालाघाट, मध्यप्रदेश का निवासी है, जिससे अंतर्राज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 07 मई 2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है तथा दोपहिया वाहन में सवार होकर भनपुरी से रायपुर की ओर आ रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लामा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रायपुर आने वाले रास्ते में नाकेबंदी प्वाईंट लगाकर वाहनों की चेकिंग करना प्रारंभ किया गया। इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहनों को आता देख टीम के सदस्यों द्वारा वाहनों को रूकवाया गया। दोनों दोपहिया वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे, जिन्होने पूछताछ में अपना नाम रवि तमेर, राजेश पंचेश्वर तथा विनय सिंह राजपूत होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके दोपहिया वाहनों की तलाशी लेने पर वाहनों में प्रतिबंधित नशीली सिरप C-KOF रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों व्यक्तियों से उक्त प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 120 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप C-KOF तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया वाहन 95,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 415/25 धारा 21सी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
01.रवि तमेर पिता कृष्णा तमेर उम्र 26 साल निवासी नीम डबरी रायपुर कॉन्वेन्ट श्रीनगर थाना खमतराई रायपुर.
02.राजेश पंचेश्वर पिता जयपाल पंचेश्वर उम्र 31 साल निवासी ग्राम धारावासी नेवरगांव जिला बालाघाट (म.प्र).
03.विनय सिंह राजपूत पिता पारखत सिंह राजपूत उम्र 21 साल निवासी मंगल बाजार थाना गुढ़ियारी रायपुर.
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक अतुलेश राय, प्रधान आरक्षक प्रमोद वर्ठी, प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक बोधेन मिश्रा, आरक्षक दिलीप जांगड़े, आरक्षक राजेन्द्र तिवारी, आरक्षक विकास क्षत्री, आरक्षक केशव सिन्हा, आरक्षक लालेश नायक, आरक्षक टेकसिंह मोहले, आरक्षक नितेश राजपूत, आरक्षक अभिषेक सिंह तोमर तथा थाना खमतराई से सहायक उपनिरीक्षक रेखलाल भारती, आरक्षक सुमित वर्मा, आरक्षक निहारी साहू तथा आरक्षक प्रदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।