आपसी रंजिश का खुलासा : शादी में शामिल होने गए युवक की खेत में मिली लाश, चचेरे भाई ने टांगी से की हत्या, चंदौरा पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार….पढ़ें पूरा समाचार…!

आपसी रंजिश का खुलासा : शादी में शामिल होने गए युवक की खेत में मिली लाश, चचेरे भाई ने टांगी से की हत्या, चंदौरा पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार….पढ़ें पूरा समाचार…!

सूरजपुर. 06 मई 2025 : सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौटने के बाद युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खाने-पीने की बात को लेकर हुए विवाद में टांगी से सिर पर हमला कर घटना को अंजाम दिया। चंदौरा पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिनांक 01 मई 2025 को ग्राम पकनी निवासी लालचंद मरावी ने थाना चंदौरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका छोटा भाई अनिल सिंह दिनांक 30 अप्रैल 2025 को गांव में शादी समारोह में गया था। अगले दिन सुबह गांव के खेत में मृत अवस्था में मिला, जिसके सिर में चोट के निशान है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 33/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की सूचना पर हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी की गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना चंदौरा पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए शादी समारोह में मृतक को अंतिम बार देखने वालों से बारीकी से पूछताछ की गई, जिसमें उसके चचेरे भाई संदेही जगदेव पिता जुठनराम का नाम सामने आया जिसके बाद उसके पकड़ा गया।

पूछताछ पर उसने बताया कि गांव के शादी घर में अनिल सिंह मिला, जहां दोनों पास के खेत में जाकर खाए-पीए इस दौरान खाने-पीने का सामान खत्म होने की बात को लेकर मृतक विवाद कर गाली-गलौज करते हुए जान से खत्म कर देने की धमकी देने लगा, तब यह वापस शादी घर आकर वहां से टांगी लेकर खेत में गया और अनिल के सिर में प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर आरोपी जगदेव पिता जुठनराम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पकनी थाना चंदौरा को गिरफ्तार किया गया है।

Crime