एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर आरोपियों को भेजा गया जेल.
आरोपियों के विरूद्ध थाना छावनी में अपराध क्रमांक 197/25 धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज.
दुर्ग. 04 मई 2025 : दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कैम्प 02 क्षेत्र में रेड कर 1300 नग नशीली टैबलेट बरामद की हैं। आरोपी रवि सिंह और मौसीन खान को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में अवैध मादक दवाओं की बिक्री करने वालों में हड़कंप मचा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03 मई 2025 को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति मंगल पान ठेला बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 02 भिलाई में अपने पास में रखे सफेद रंग के कैरी बेग में नशीली टेबलेट गोली रखे हैं और बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही की गई। जहाँ पर दो व्यक्ति मिले, जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि सिंह एवं मौसीन खान उर्फ राजा बताये, जिनके कब्जे से 600 नग अल्फोजोलम टेबलेट कीमत लगभग 8500/- रूपये, 720 नग प्रोक्सिएम एसपा टेबलेट कीमत लगभग 9000/- रूपये कुल कीमत 17,500/- रूपये विधिवत बरामद किया गया। आरोपियों को थाना छावनी के अपराध क्रमांक 197/25 धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, निरीक्षक प्रमोद रूसिया, औषधि निरीक्षक चंद्रकला ठाकुर, उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक राजीव उर्वशा, प्रधान आरक्षक उमेश गंगरार्ले, आरक्षक विकास सिंह, आरक्षक त्रिलोकनाथ भाटी, आरक्षक पंकज, आरक्षक मेघराज चेलक, आरक्षक राजकुमार चंद्र, आरक्षक अजय ढीमर, आरक्षक अश्वनी यदु, आरक्षक चित्र सेन की भूमिका उल्लेखनीय रही है।
आरोपी –
1- रवि सिंह निवासी हाई स्कूल के सामने सुलभ के पास 18 नम्बर रोड कैम्प 01 भिलाई छावनी, जिला दुर्ग.
2- मौसीन खान उर्फ राजा निवासी नेहरू चौक मधु पान ठेला के पास कैम्प 01 छावनी.