कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने लोक निर्माण विभाग की ली समीक्षा बैठक : निर्माण में लापरवाही नहीं चलेगी, ठेकेदारों की अब खैर नहीं, कलेक्टर की सख्त कार्यवाही प्रारंभ.

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने लोक निर्माण विभाग की ली समीक्षा बैठक : निर्माण में लापरवाही नहीं चलेगी, ठेकेदारों की अब खैर नहीं, कलेक्टर की सख्त कार्यवाही प्रारंभ.

जशपुर. 30 अप्रैल 2025 : जशपुरनगर में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने तय समय-सीमा का पालन न करने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए दो ठेकेदारों को ब्लैक-लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए। यह निर्णय जिले में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और गति सुधारने के उद्देश्य से लिया गया है।

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने प्रगतिरत निर्माण कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री व्यास ने कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जो ठेकेदार कार्यों में अनावश्यक विलंब कर रहे हैं अथवा समय-सीमा का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संदर्भ में उन्होंने कार्यपालन अभियंता जशपुर को तहसील भवन दुलदुला का रिनोवेशन कार्य में धीमी प्रगति और समय सीमा का पालन नहीं करने पर ठेकेदार सुशील मिश्रा और तहसील परिसर कुनकुरी में विभिन्न भवनों के रिनोवेशन कार्य में धीमी प्रगति और समय सीमा का पालन नहीं करने पर ठेकेदार राजेंद्र कुमार मिश्रा को ब्लैक-लिस्ट करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Jashpur