धारदार हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार, लोगों को धमका रहे थे सरेआम, रायपुर पुलिस ने किया चाकू जब्त, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजे गए न्यायिक रिमाण्ड पर.

धारदार हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार, लोगों को धमका रहे थे सरेआम, रायपुर पुलिस ने किया चाकू जब्त, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजे गए न्यायिक रिमाण्ड पर.

रायपुर. 30 अप्रैल 2025 : रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को चाकू जैसे धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को धमकाकर भय का माहौल बना रहे थे। पुलिस ने मौके से एक बटनदार स्प्रींगदार स्टील चाकू और एक लोहे का खुखरीनुमा चाकू जब्त किया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

प्रकरण का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29 अप्रैल 2025 को थाना गुढियारी क्षेत्रांतर्गत सीएसईबी गेट के पास कोटा रोड एवं सीएसईबी गेट केनाल रोड गुढियारी में अलग-अलग जगहों में चाकू लेकर लोगों डराते धमकाते हुए आतंकित करते अजीत बंजारे नाम एवं नयन ठाकुर के कब्जे से एक धारदार बटनदार स्प्रींगदार स्टील का चाकू एवं धारदार खुखरीनुमा चाकू को जप्त कर आरोपी अजीत बंजारे के खिलाफ अपराध क्रमांक 231/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं नयन ठाकुर के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 232/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

1 – अजीत बंजारे पिता विमल बंजारे उम्र 21 वर्ष पता मां दुर्गा स्कूल के पास भवानी नगर कोटा थाना सरस्वती नगर, जिला रायपुर,

2 – नयन ठाकुर पिता रामू ठाकुर उम्र 20 वर्ष पता बच्चन चौक कुंदरा पारा गुढियारी, जिला रायपुर.

Crime