केसीसी के माध्यम से धान के अलावा अन्य फसलों में लोन लेने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा.
फर्जी गिरदावरी पर सख़्त कार्रवाई, मछली पालन और हार्टिकल्चर फसल बीमा पर कलेक्टर रोहित व्यास का बड़ा फैसला.
जशपुर. 23 अप्रैल 2025 : जशपुर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के अंतर्गत सिर्फ धान ही नहीं, बल्कि अन्य फसलों में भी ऋण वितरण को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया, साथ ही मछली पालन, हार्टिकल्चर, दुग्ध उत्पादन और कृत्रिम गर्भाधान जैसी ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि विभाग की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धान के अलावा अन्य फसलों में लोन लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निजी मछली पालन करने वालों की जानकारी मांगी और कृषि विकास विस्तार अधिकारी एवं पटवारी को मौके पर जाकर जिस डबरी या तालाब में मछली पालन हो रहा है, उस जगह का गिरदावरी करा कर रिकॉर्ड में दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि फर्जी गिरदावरी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जिले में दूध उत्पादन की स्थिति, मिलेट फसलों की जानकारी, नेशनल बैम्बू मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली और निर्धारित लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने वाटरशेड का कार्य बरसात से पहले पूरा करने को कहा। इसके साथ हार्टिकल्चर फसलों का भी फसल बीमा बढ़ाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करने को कहा। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एम.आर.भगत, नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक श्री अबुल कलाम आजाद, जिला विपणन अधिकारी श्री अजय ठाकुर, सहायक पंजीयक सहकारिता श्री अनिल कुमार तिर्की सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।