बिलासपुर में यातायात पुलिस की सख्ती, अव्यवस्थित दुकानों और वाहनों के खिलाफ शुरू हुई रैली कार्यवाही, फुटपाथ पर कब्जा और सड़क पर गाड़ियां ? अब नहीं चलेगा! यातायात पुलिस की 120 जवानों के साथ बड़ी मुहिम.

बिलासपुर में यातायात पुलिस की सख्ती, अव्यवस्थित दुकानों और वाहनों के खिलाफ शुरू हुई रैली कार्यवाही, फुटपाथ पर कब्जा और सड़क पर गाड़ियां ? अब नहीं चलेगा! यातायात पुलिस की 120 जवानों के साथ बड़ी मुहिम.

बिलासपुर. 22 अप्रैल 2025 : बिलासपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा आज 22 अप्रैल को 120 से अधिक पुलिस बल के साथ सघन कार्यवाही रैली निकाली गई। इस दौरान मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, फुटकर व्यापारियों और दुकान संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के साथ ही सभी को निर्धारित स्थानों पर व्यवसाय संचालन के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा सघन कार्यवाही की जा रही है साथ ही साथ वाहन चालकों एवं अन्य लोगों को यातायात पेट्रोलिंग, क्रेन एवं पॉइंट ड्यूटी के अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से लगातार अपील, समझाइए एवं निर्देश भी दिए जा रहे हैं कि यातायात नियमों का समुचित पालन हर परिस्थिति में करें परंतु फिर भी वाहन चालकों, दुकान संचालकों, फुटकर व्यापारियों के द्वारा कठोर कार्रवाइयों के बावजूद भी अपने आदतों से इत्तेफाक नहीं कर रहे हैं। अतः ऐसे लोगों के विरुद्ध यातायात पुलिस के द्वारा शहर में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु यातायात अधिनियम के नियम अनुसार कार्यवाही एवं आम जनमानस के सुझाव विभिन्न माध्यम से आमंत्रित कर प्राप्त सुझावों के आधार पर आम जन के सरल सुलभ आवागमन हेतु यातायात पुलिस के द्वारा आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को अपने पूरे पुलिस अधिकारी कर्मचारी के दल बल के साथ लगभग 120 की संख्या में कार्यवाही रैली निकालते हुए शहर के प्रमुख चौक, चौराहे और प्रमुख मार्गो से होते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, फुटकर व्यापारियों एवं दुकान संचालकों के विरुद्ध कठोर एवं सघन कार्यवाही की गई।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के द्वारा सर्वप्रथम यातायात बल के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को यातायात मुख्यालय बिलासपुर में एकत्रित करके उन्हें प्रॉपर ब्रीफिंग की गई तत्पश्चात कार्यवाही रैली हेतु अलग-अलग जगहों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को निर्देशित किया गया ताकि कार्यवाही के दौरान कोई भी चौक चौराहे में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए अव्यवस्था निर्मित की जाती है ऐसे वाहन चालकों एवं अन्य संचालकों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जा सके।

इस हेतु संबंधित एरिया के सभी प्रभारी अधिकारी टेंगों को नियमित रूप से भीड़-भाड़ एवं व्यस्ततम जगह पर व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित भी किया गया था, कार्यवाही रैली के रूप में यातायात के अधिकारियों कर्मचारियों की संख्या 120 से अधिक थी, जो प्रातः 6:00 बजे से यातायात मुख्यालय बिलासपुर में एकत्रित हो गए थे जिन्हें प्रत्येक बिंदुओं के बारे में प्रॉपर ब्रीफिंग करने के पश्चात यातायात मुख्यालय बिलासपुर से रवाना कर सर्वप्रथम सत्यम चौक से प्रारम्भ कर अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक, हटरी चौक, शनिचरी बाजार, गोल बाजार, सदर बाजार, सिम्स चौक, देवकीनंदन चौक, बृहस्पति बाजार, ईदगाह चौक, अंबेडकर चौक आदि होते हुए मुख्य मार्ग और सभी चौक-चौराहे पर सघन कार्यवाही की गई।

इस दौरान पुराना बस स्टैंड सहित सभी चौक के चारों तरफ अनाधिकृत रूप से चौक के किनारे-किनारे विभिन्न प्रकार के फुटकर व्यवसाय कर रोड को बाधित करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, वहीं शनिचरी बाजार, गोल बाजार, सदर बाजार एवं बृहस्पति बाजार में मुख्य मार्ग में विक्रय सामग्री को बेतरतीब तरीके से फैला कर आवागमन बाधित करने वाले दुकान संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई। बृहस्पति बाजार में सब्जी विक्रेताओं के द्वारा पार्किंग स्थल को पूरी तरह से अतिक्रमित कर यातायात व्यवधान करने वाले सब्जी विक्रेताओं को भी प्रशासन द्वारा निर्धारित जगह पर प्रतिस्थापित किया गया।

विदित हो कि ऐसे फुटकर व्यवसायी एवं दुकानदार जिनके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए मुख्य मार्ग में विक्रय सामग्री को बेतरतीब तरीके से फैला कर फुटपाथ पर दुकान सजाई जा रही है, उनके विरुद्ध यातायात पुलिस के द्वारा दुकान संचालकों को यातायात बाधित नहीं किए जाने हेतु पत्राचार भी किया जा रहा है। उक्त निर्देश के पालन नहीं किए जाने की स्थिति में संबंधित विभागों को उक्त दुकान संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु पत्र प्रेषित की जाएगी।

Chhattisgarh