हरदोई : पर्यावरण को संरक्षित करने एवं हरित आवरण को बेहतर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा स्कूली बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से वृहद अभियान चलाया जा रहा है।जिस क्रम में विभिन्न निजी व सरकारी विद्यालयों में बच्चों को आशिक से अधिक पौधे लगाने, अपने परिजनों को जागरूक करने इत्यादि पर कार्य किया जा रहा है।
उसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा न्यू हाइट्स स्कूल हरदोई में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों को मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान से जोड़ते हुए अपने-अपने घरों में व घरों के आस-पास पेड़ पौधे लगाने हेतु जागरूक किया गया।
साथ ही बच्चों को कबाड़ से जुगाड़ बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया और उन्हें यह भी समझाया गया कि अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखें तथा लोगों को भी जागरूक करें।