रायगढ़ । एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में नाबालिग बालिकाओं के अपहरण व गुमशुदगी के मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में जूटमिल पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर तीसरी बार लापता नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में संचालित इस मुहिम ने बालिका सुरक्षा को लेकर जिले में भरोसे का माहौल बनाया है।
ताजा मामला 20 फरवरी का है, जब एक नाबालिग बालिका बिना बताए घर से लापता हो गई थी। 27 फरवरी को बालिका के परिजनों ने थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 62/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। अनुसंधान के दौरान परिजनों और सहेलियों से मिली जानकारी से यह स्पष्ट हुआ कि भूपदेवपुर थाना क्षेत्र निवासी नितेष कुमार पटेल (25 वर्ष) ने बालिका को बहला-फुसलाकर भगाया है। आरोपी भी अपने घर से फरार था, जिस पर मुखबिर तैनात किए गए।
सूचना मिलते ही कि आरोपी पूंजीपथरा क्षेत्र में किसी प्लांट में काम की तलाश में आया है, जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर ने टीम गठित कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर लापता बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया। बालिका के कथन और मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)(ड) बीएनएस तथा 6 पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं। आरोपी का मेडिकल कराकर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
जूटमिल पुलिस द्वारा लगातार तीसरी बार बालिका की सकुशल बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी न सिर्फ पुलिस की तत्परता का प्रमाण है, बल्कि बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की प्रतिबद्धता भी दर्शाता है। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला और बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी और हर शिकायत पर त्वरित, सख्त और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।