रायपुर, 19 अप्रैल 2025 : छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 19 अप्रैल 2025 को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के व्यापक तबादले और नई पदस्थापन का आदेश जारी किया है। यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य के सुचारु संचालन, विकास कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन और विभागीय जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। आदेश के तहत वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न विभागों और निगमों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वहीं कुछ अधिकारियों को नए जिलों में कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है।
इन तबादलों में राजस्व, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, आदिवासी विकास, जल जीवन मिशन, खनिज साधन, मार्कफेड, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, और मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं। यह प्रशासनिक पुनर्संरचना राज्य सरकार की “सुशासन तिहार 2025″ की भावना को सुदृढ़ करती है, जहां दक्षता, पारदर्शिता और सेवा वितरण में गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जा रही है।






