धरती के गर्भ से चोरी हो रहा था ‘काला सोना’, पुलिस की दबिश में 50 बोरी कोयला और दर्जनों बाइक जब्त

धरती के गर्भ से चोरी हो रहा था ‘काला सोना’, पुलिस की दबिश में 50 बोरी कोयला और दर्जनों बाइक जब्त

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में दिनांक 16.04.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि गायत्री खदान से कोयला चोरी कर मोटर सायकल में परिवहन का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां लावारिश हालत में मोटर सायकल तथा जमीन में कोयला से भरी बोरी पाये जाने पर 50 बोरी कोयला तथा 13 नग मोटर सायकल जप्त कर धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई। मौके से जप्त मोटर सायकलों के वाहन स्वामी की पतासाजी की जा रही है ताकि उनके विरूद्ध भी कार्यवाही जा सके। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

Crime