’’एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ : जशपुर जिले में ड्रग्स एवं अन्य स्वापक औषधियों के प्रयोग के रोकथाम हेतु सघन अभियान 30 अप्रैल तक, बच्चों को नशे की आदतों से दूर रखने सांर्वजनिक स्थानों में किया जा रहा रेस्क्यु

’’एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ : जशपुर जिले में ड्रग्स एवं अन्य स्वापक औषधियों के प्रयोग के रोकथाम हेतु सघन अभियान 30 अप्रैल तक, बच्चों को नशे की आदतों से दूर रखने सांर्वजनिक स्थानों में किया जा रहा रेस्क्यु

अभियान में आमजनों से सहयोग हेतु टोल फ्री न.-1098 पर सूचना देने की गई अपील

जशपुर, 17 अप्रैल 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास के दिशा-निर्देश एवं महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य में किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के प्रावधानों के अन्तर्गत सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाले बालकोे के सर्वत्तम हित में देखरेख, संरक्षण, विकास, उपचार, समाज में पुनः मिलाने के उद्देश्य से जिले में ’’एक युद्ध नशे के विरूद्ध,’’ ड्रग्स एवं अन्य स्वापक औषधियों के प्रयोग के रोकथाम हेतु 15 से 30 अप्रैल 2025 तक अभियान चलाया जा रहा है।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चन्द्रशेखर यादव द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भारत सरकार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माध्यम से बच्चों द्वारा ड्रग्स एवं अन्य स्वापक औषधियों के प्रयोग तथा बच्चों के अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु ’’एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ विषय पर जोईंट एक्शन प्लान के क्रियान्वयन के लिये आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त श्रेणी के बच्चे अपनी उत्तरजीविता, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिवेदन विभिन्न प्रकार के संघर्षो एवं चुनौतियों का सामना करते है। उपरोक्त के तारतम्य में यह आवश्यक है कि बच्चों द्वारा ड्रग्स एवं अन्य स्वापक औषधियों के प्रयोग तथा बच्चों के अवैध तस्करी की रोकथाम कर उन्हे संरक्षण प्रदान कर शिक्षा एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही उनको परिवारों को भी शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उनके प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

जिले में बच्चों द्वारा ड्रग्स एवं अन्य स्वापक औषधियों के प्रयोग तथा बच्चों के अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु ’’एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत जिला में बच्चों को नशे की आदतों से दूर रखने के लिये सांर्वजनिक स्थानों जिसमें जिले के सभी ब्लाक, बस स्टैण्ड, कारखाना, इट भटठा, होटल, बाजार, दुकानों में रेस्क्यु चलाई जा रही है। उक्त अभियान में आमजनों से सहयोग हेतु टोल फ्री न0-1098 पर सूचना देने हेतु अपील किया जाता है।

Jashpur