रायपुर, 15 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ शासन ने आज सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर से एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल (बैच 2005) को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है।
मुकेश बंसल वर्तमान में सचिव, वित्त विभाग के साथ-साथ सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) और सचिव, माननीय मुख्यमंत्री के पद का दायित्व भी संभाल रहे थे। अब शासन ने उन्हें केवल सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है।
वहीं, इसी आदेश के दूसरे भाग में श्री रजत कुमार, भा.प्र.से. (बैच 2005), जो वर्तमान में सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग तथा वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनाएं) के अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत हैं, उन्हें सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
