आरोपी के विरुद्ध धारा 7 छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 के तहत की गई कार्यवाही. कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
नाम आरोपी अजय यादव उम्र 29 साल निवासी बजरंगी पारा जांजगीर थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा
जांजगीर-चाम्पा. 14 अप्रैल 2025 : श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा आईपीएल में सट्टा खेलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
जिसमे मुखबिर की सूचना पर आरोपी अजय यादव निवासी बजरंगी पारा जांजगीर को आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेलाते पाया गया, जिसके कब्जे से नगदी 10500/- रुपये एवं एक नग मोबाइल बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 296/25, धारा 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि.2022 का घटित करने के सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर दिनांक 14 अप्रैल 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल का सराहनीय योगदान रहा है।