गौ-तस्करी का खतरनाक नेटवर्क बेनकाब, ट्रक में क्रूरतापूर्वक लदे 47 गौवंश, जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद बना काल. पुलिस के दबाव में आकर कुनकुरी में सहआरोपी ट्रक छोड़ कर फरार, सघन पतासाजी जारी.
उक्त ट्रक वाहन से 40 नग जीवित एवं 07 नग मृत गौवंश बरामद, जशपुर पुलिस द्वारा अब तक लगभग 800 गौ-वंश को तस्करी होने से बचाया गया,
आरोपियों के विरूद्ध थाना कुनकुरी में छ.ग. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4, 6, 10 का अपराध पंजीबद्ध.
गिरफ्तार आरोपी का नाम – मो. सरफराज शाह उम्र 24 साल निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम.
जप्ती – ट्रक वाहन क्रमांक सी.जी. 14 एम.डी. 1376, 40 नग जीवित एवं 07 नग मृत गौवंश एवं मोबाईल.
जशपुर/कुनकुरी. 13 अप्रैल 2025 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन को बीती रात्रि विश्वस्त मुखबीर से सूचना मिली थी कि पत्थलगांव की ओर से कांसाबेल, कुनकुरी होते हुये झारखंड की ओर एक ट्रक वाहन सी.जी. 14 एम.डी. 1376 में कुछ गौ-तस्कर मवेशियों की क्रूरतापूर्वक तस्करी करते हुये लोहरदगा (झारखंड) की ओर ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा एवं थाना कुनकुरी से पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना की गई, टीम को उक्त ट्रक के कांसाबेल से क्रास होने की जानकारी मिलने पर कुनकुरी में निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में तगड़ा बेरिकेड लगा कर नाकाबंदी की गई एवं पीछे से कांसाबेल की पुलिस आ रही थी। पुलिस के भारी दबाव में आकर उक्त ट्रक का चालक कुनकुरी के नेशनल हाईवे में वाहन को खड़ी कर भाग गया। ट्रक में सवार मो. सरफराज शाह उतर कर भाग रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर अभिरक्षा में लिया गया एवं ट्रक को जप्त कर थाना में लाया गया।
पूछताछ में मो. सरफराज शाह ने बताया कि यह दिनांक 11 अप्रैल 2025 के प्रातः में अपने अन्य साथियों के साथ मवेशी लेने बिलासपुर की ओर गया था, ट्रक को इसका साथी चला रहा था। बिलासपुर से लगभग 15 किलोमीटर पहले एक ग्राम में रोड किनारे ट्रक को खड़ी किये वहां उसका साथी पहले से गौ-वंश को बंधवा कर रखा था, फिर ये सभी मिलकर गौ-वंश को रात्रि लगभग 10:00 बजे वाहन में लोड किये, फिर पत्थलगांव, कांसाबेल होते झारखंड की ओर जाने वाले थे, परंतु रात्रि में पुलिस के पीछा करने पर एवं बेरिकेटिंग से कुनकुरी में वाहन चालक ट्रक को रोड किनारे खड़ी कर भाग गया। पुलिस द्वारा उक्त ट्रक वाहन से 40 नग जीवित एवं 07 नग मृत गौ-वंश बरामद किया गया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य छ.ग. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4, 6, 10 का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 12 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस प्रकरण की समस्त कार्यवाही में निरीक्षक राकेश यादव, उपनिरीक्षक सुनील सिंह, उपनिरीक्षक अशोक यादव, सहायक उपनिरीक्षक राजेश यादव, प्रधान आरक्षक 16 ढलेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक 20 छविकांत पैंकरा, आरक्षक गणेश यादव, आरक्षक 59 नंदलाल यादव, नगर सैनिक श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा है।
इस प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि – जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंखनाद के अंतर्गत बीती रात्रि बड़ी कार्यवाही कर ट्रक वाहन से 40 नग जीवित एवं 07 नग मृत गौवंश जप्त कर, साईंटांगरटोली का आरोपी मो. सरफराज को गिरफ्तार किया गया है, प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।