ठगी का आरोपी दिनेश चंद्र रति ने न केवल लोगों को ठगा, बल्कि थाने की हिरासत में भी पुलिस चकमा देकर हो गया था फरार
पुलिस की हिरासत से भागने के कारण इसके विरुद्ध पृथक से किया गया था अपराध पंजीबद्ध
लंबे समय तक पुलिस के साथ लुका छिपी के पश्चात अंततः पुलिस ने धर दबौचा
1.थाना पत्थलगांव में गिरफ्तार ठगी के मामले में फरार आरोपी का नाम:- दिनेश चंद्र रति, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम डुडुगजोर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर ( छ. ग)
2. चौकी उपरकछार में गिरफ्तार हत्या के मामले में फरार आरोपी का नाम:- हेमराज साहू, उम्र 29 वर्ष, निवासी नामनी, चौकी उपर कछार, जिला जशपुर (छ. ग)।
जशपुर, 13 अप्रैल 2025/ जशपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि फरार अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के हाथ लंबे होते हैं। जिले में दो अलग-अलग पुराने मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की गई है। इनमें एक आरोपी पुलिस हिरासत से भाग चुका ठग है, जबकि दूसरा आरोपी हत्या जैसे गंभीर अपराध में लंबे समय से फरार था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई, जो अपराधियों के विरुद्ध जशपुर पुलिस की सतत मुस्तैदी और कड़ी निगरानी को दर्शाता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिले के विभिन्न पुराने आपराधिक प्रकरणों में फरार आरोपियों, निगरानी गुंडे बदमाशों व स्थाई वारंटियों की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास करें, एवं पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर प्राथमिकता के आधार पर, मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में जशपुर पुलिस को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता भी मिल रही है।
इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस के द्वारा थाना पत्थलगांव में दर्ज ठगी के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है साथ ही चौकी उपर कछार में दर्ज हत्या के प्रकरण में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
थाना पत्थलगांव में दर्ज ठगी के मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पत्थलगांव में दिनांक 23.08.2024 को प्रार्थी आनंद स्वरूप, उम्र 49 वर्ष, निवासी कापू, जिला रायगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम डुडुगजोर थाना पत्थलगांव निवासी आरोपी दिनेश चंद्र रति, उम्र 40 वर्ष, जो कि एस के एस फाइनेंस कंपनी पत्थलगांव का प्रबंधक है, जिसके द्वारा प्रार्थी को कंपनी से 20 लाख रु लोन दिलाने के नाम पर, सिक्योरिटी मनी के नाम से 1,91, 000रु की ठगी कर ,लोन भी नहीं दिलवाया है, आरोपी दिनेश चंद्र रति ने, एक और व्यक्ति प्रेम साय लकड़ा से भी लोन दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी किया है,
रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपी प्रबंधक दिनेश चंद्र रति के विरुद्ध ठगी के लिए भा.द. वि. की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
आरोपी दिनेश चंद्र रति को दिनांक 03.11.2024 को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था, जो कि वाहन में बैठाते समय पुलिस को चकमा देकर भाग गया था, जिस पर आरोपी दिनेश चंद्र रति के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 224/2024,धारा 262 बी एन एस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।
इसी दौरान दिनांक 12.04.25 को पुलिस को मुखबीर व टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी दिनेश चंद्र रति के पत्थलगांव में होना पाए जाने पर, पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रिकेट ग्राउंड के पास से आरोपी को, घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया,।
आरोपी दिनेश चंद्र रति उम्र 40 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इसी प्रकार चौकी उपर कछार क्षेत्रांतर्गत मामले का विवरण इस प्रकार है कि गिरफ्तार फरारआरोपी हेमराज साहू उम्र 29 वर्ष, निवासी नामनी चौकी उपर कछार, के द्वारा दिनांक 24.12.2024 को अपने बड़े भाई संदीप साहू के साथ मिलकर, गांव के ही मृतक दीना राठौर के साथ गाली गलौच की बात को लेकर लकड़ी के डंडे से मारपीट की गई थी, मृतक दीना राठौर को घायल होने पर उसके परिजन इलाज हेतु जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती किए थे, जहां इलाज के दौरान दिनांक 26.12.2024 को दीना राठौर की मृत्यु हो गई थी, रिपोर्ट पर चौकी उपर कछार में हत्या के लिए बी एन एस की धारा 296,115(2),351(2)3(5),103(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था, व हत्या के एक आरोपी संदीप साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था, दूसरा आरोपी हेमराज साहू, घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी पुलिस के द्वारा पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 12.04.25 को पुलिस को मुखबीर के जरिए पता चला कि फरार आरोपी हेमराज साहू अपने घर नामनी आया हुआ है, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर फरार आरोपी हेमराज साहू को उसके घर से हिरासत में ले लिया गया।
आरोपी हेमराज साहू के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुराने मामलों के फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु, जशपुर पुलिस अभियान चला रही है, उसी के तहत् इन दोनों की गिरफ्तारी की गई है। ठगी का आरोपी दिनेश चंद्र रति काफी शातिर आरोपी है, अंततः पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से पकड़ने में सफलता प्राप्त की।