जशपुर, 13 अप्रैल 2025/ संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जशपुर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 14 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभागार में अंबेडकर जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा, जिससे संविधान की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को डॉ. अंबेडकर के विचारों, संघर्षों और योगदान से प्रेरणा देना है।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित किया जाएगा। यह वर्चुअल उद्बोधन अंबेडकर जयंती को और भी विशेष बनाएगा, जिसमें सामाजिक न्याय, समानता और संविधानिक मूल्यों पर आधारित संदेश दिए जाएंगे।