रायगढ़ : पत्नी की बीमारी से मौत बता कर गुमराह करता रहा पति, धरमजयगढ़ पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली हत्या की सच्चाई, पुलिस ने 5 दिन में आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

रायगढ़ : पत्नी की बीमारी से मौत बता कर गुमराह करता रहा पति, धरमजयगढ़ पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली हत्या की सच्चाई, पुलिस ने 5 दिन में आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

रायगढ़.   12 अप्रैल 2025 : धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रूपुंगा में एक महिला की रहस्यमयी मौत ने तब सनसनी मचा दी जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि हत्या थी। आरोपी पति ने पहले पत्नी की मौत का कारण बीमारी बताया, लेकिन रायगढ़ पुलिस की सटीक जांच ने हत्या की परतें खोल दीं। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि घरेलू हिंसा के गंभीर परिणामों को भी उजागर करता है। धरमजयगढ़ में पांच दिन पुरानी महिला की रहस्यमयी मौत का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी ने पत्नी की हत्या के बाद उसे सामान्य बीमारी से हुई मौत बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके पक्ष की शंका ने मामले को पलट दिया।

घटना 5 अप्रैल की बताई गई है, जब ग्राम रूपुंगा निवासी 28 वर्षीय गिरिजा डनसेना की मौत की सूचना उसके पति गंगाधर डनसेना (23) ने थाना धरमजयगढ़ में दी थी। उसने रिपोर्ट में बताया था कि पत्नी की मौत छाती दर्द से हुई है। पुलिस ने पहले मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया, लेकिन मृतका के मायके वालों ने मौत पर संदेह जताया। मामला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के संज्ञान में आते ही एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के पर्यवेक्षण में गहराई से जांच शुरू की गई। जांच के दौरान जब शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आई, तो डॉक्टरों ने साफ कर दिया कि गिरिजा की मौत स्वाभाविक नहीं बल्कि गला घोंटकर की गई हत्या है।

इसके बाद पुलिस ने पति गंगाधर डनसेना को संदिग्ध मानते हुए हत्या और सबूत छिपाने के अपराध क्रमांक 93/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर 12 अप्रैल को गिरफ्तारी की कार्यवाही की। इस दौरान पता चला कि आरोपी प्रयागराज गया हुआ है। धरमजयगढ़ लौटते ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। शुरू में गुमराह करता रहा आरोपी आखिरकार टूट गया और जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पत्नी आए दिन झगड़ा करती थी। 4 अप्रैल की रात जब वह शादी से लौटकर घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे खाना देने से मना कर दिया। गुस्से में आकर उसने गिरिजा से मारपीट की और फिर उसके गले में पहने गए मोटे काले धागे से बने माला से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से उस माला को घर के पीछे बाड़ी में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर गवाहों की मौजूदगी में बरामद किया।

Crime