सरकंडा पुलिस का बदमाश पर कहर : घर में घुसकर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाकू से वार और पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, सरकंडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल.

सरकंडा पुलिस का बदमाश पर कहर : घर में घुसकर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाकू से वार और पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, सरकंडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल.

बिलासपुर. 7 अप्रैल 2025 : सरकंडा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले एक दुर्दांत आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने और धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी लोकनाथ राजपूत को सरकंडा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी थी, मगर पुलिस की सक्रियता ने जनता को राहत पहुंचाई है। मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिव शंकर लोधी निवासी चांटीडीह साई मंदिर के पास सरकंडा का थाना सरकंडा में रिर्पोट कराया था कि वह दिनांक 31 जनवरी 2025 को अपने घर में रात्रि खाना खाकर सोया था, रात्रि करीब 1:30 बजे लोकनाथ राजपूत निवासी अशोकनगर सरकंडा का घर आया और दरवाजा खटखटाने लगा, जिससे लड़का अमन दरवाजा खोला तो लोकनाथ राजपूत उसके घर में घुस कर अपने अपने पास रखे प्लास्टिक के बोतल में पेट्रोल को इनके ऊपर एवं घर में छिड़क रहा था, जिससे वह पेट्रोल छिड़कने से मना किया तो लोकनाथ राजपूत मां-बहन की अश्लील गाली-गलौच करते हुए किसी धारदार वस्तु से मारा है, जिससे इसके नाक, कान, बाएं हाथ, गाल में चोट लगा है।

प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपियों की पतासाजी की गई। आरोपी लखु राजपुत अपने सकुनत से फरार था, जिसकी पतासाजी की जा रही थी।

Crime