चोरी गई मशरूका सोने चांदी के जेवर कीमती 115000/- रूपये बरामद.
थाना-सरकंडा, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) में अपराध क्रमांक 305/2025, धारा – 331(4), 305(ए), 317(2), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर की गई विवेचना.
नाम आरोपी –
01.विशु श्रीवास पिता राज कुमार श्रीवास उम्र 22 वर्ष निवासी अशोक नगर पानी टंकी के पास अटल आवास सरकण्डा.
02.आशुतोष तिवारी पिता स्व. बसन्त तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी अशोक नगर पानी टंकी के पास अटल आवास सरकण्डा.
बिलासपुर. 07 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पीताम्बर साहू निवासी अशोक नगर सरकण्डा का दिनांक 05 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 22 फरवरी 2025 को प्रयागराज उत्तरप्रदेश कुम्भ स्नान करने परिवार सहित गया था, जो वापस आकर देखे तो ताला टूटा हुआ था, मकान के अंदर जाकर देखे तो अन्दर का सभी सामान अस्त-व्यस्त था एवं आलमारी का लाकर टूटा हुआ था। जिसे चेक करने पर आलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, कान का टाप्स, सोने का फूली, चांदी के पायल, चैन, अंगूठी एवं अन्य जेवर कीमत 115000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 06 मार्च 2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि विशु श्रीवास सोने चांदी के जेवर आशुतोष तिवारी के पास बिक्री किया है, उक्त सूचना की तस्दीक करते हुये सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में टीम तैयार कर मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर विशु श्रीवास को घेराबंदी कर उसके सकुनत पर पकड़ कर पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर में सोने चांदी के जेवर को चोरी कर आशुतोष तिवारी के पास बिक्री करना बताने पर आशुतोष तिवारी के सकुनत पर दबिश देकर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर चोरी की मशरूका विशु श्रीवास से खरीदी करना बताते हुये चोरी की खरीदी हुई मशरूका बरामद कराया। जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी विशु श्रीवास एवं आशुतोष तिवारी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है।