सीपत पुलिस का बड़ा एक्शन : चोरी की गई टीवीएस राईडर बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

सीपत पुलिस का बड़ा एक्शन : चोरी की गई टीवीएस राईडर बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

बिलासपुर. 07 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी विनोद साहू के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 17 दिसंबर 2024 को ग्राम परसाही से बिलासपुर जा रहा था, करीबन 08:30 बजे रात्रि में देव तालाब सीपत के पास पहुंचा था, तभी अचानक उसे चक्कर आने लगा तब वह वहां पर रूका था और तबियत खराब के कारण नींद आने लगा और प्रार्थी सो गया था। दिनांक 18 दिसंबर 2024 के सुबह करीबन 05:00 बजे प्रार्थी का नींद खुला तो देखा कि रात्रि में प्रार्थी अपने मोटर सायकल को खड़ा किया था वह नहीं था, जिसे आसपास पता किया कोई पता नहीं चला। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना कार्यवाही के दौरान मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम धनिया का राम कुमार जायसवाल उक्त मोटर सायकल को चला रहा हैं, जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया। जिससे पकड़ कर पूछताछ किया गया जो बताया कि ग्राम झलमला का नियाज अमहद से मोटर सायकल टीवीएस राईडर क्रमांक सीजी 11 बीएन 8887 को 20 हजार रूपये में खरीदना बताये। रामकुमार जायसवाल से चोरी का मोटर सायकल दिनांक 05 मार्च 2025 के 14:00 बजे जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया। नियाज अहमद से पूछताछ किया गया जो बताया कि दिनांक 17 फरवरी 2024 को शाम को सीपत के देव तालाब के पास से उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया, जिससे 20 हजार रूपये में रामकुमार जायसवाल को बेचना बताया दोनों आरोपी  को विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, हायक निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव, आरक्षक राजेंद्र साहू, आरक्षक प्रकाश जगत, आरक्षक ज्ञानेश्वर यादव का सराहनीय योगदान है।

Crime