जशपुर पुलिस की हाई-प्रोफाइल रेड: जंगल में चल रहे जुए के खेल का भंडाफोड़, पुलिस की बड़ी कार्यवाही में ₹1.02 लाख कैश और 6 बाइक जब्त, 7 गिरफ्तार

जशपुर पुलिस की हाई-प्रोफाइल रेड: जंगल में चल रहे जुए के खेल का भंडाफोड़, पुलिस की बड़ी कार्यवाही में ₹1.02 लाख कैश और 6 बाइक जब्त, 7 गिरफ्तार

जशपुर, 4 मार्च 2025 : जशपुर जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बेलडेगी जंगल (पत्थलगांव) में संचालित जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारा। इस रेड में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से कुल ₹1,02,000 नगद, 6 मोटरसाइकिल और ताश पत्तियां जब्त की गईं।

इस साहसिक कार्रवाई में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी निरीक्षक विनित पांडेय को आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान हल्की चोटें भी आईं। आरोपियों पर धारा 3(2) जुआ एक्ट एवं बीएनएस की धारा 112(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बेलडेगी जंगल में हुई इस बड़ी कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस की तत्परता से यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को 4 मार्च को गुप्त सूचना मिली कि बेलडेगी जंगल के किनारे कुछ जुआरी पैसे लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर रेड की योजना बनाई गई। जैसे ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी की, तो आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को दौड़ाकर पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों से जब्त संपत्ति:

पुलिस द्वारा आरोपी 1-शेरू खान उम्र 26 साल निवासी लैलुंगा जिला रायगढ़ के फड़ से 16 हजार रू., 2-त्रिभुवन सिंह उम्र 40 साल निवासी लैलुंगा के फड़ से 15 हजार रू., 3-श्रवण साय उम्र 58 साल निवासी पण्डरीपानी तमता के फड़ से 16 हजार रू., 4-शुकरू यादव उम्र 38 साल निवासी हांथीबेड़ के फड़ से 15 हजार रू., 5-सदर राम उम्र 56 साल निवासी बगईझरिया के फड़ से 15 हजार 500 रू., 6-चंद्रप्रकाष उम्र 25 साल निवासी कोल्हेनझरिया के फड़ से 13 हजार रू., 7-मदन यादव उम्र 32 साल निवासी मठपहाड़ के फड़ से 11500 रू. कुल 102000 रू. जप्त किया गया है। आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट एवं बी.एन.एस. की धारा 112(2) का अपराध पाये जाने पर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना करते हुए इनाम देने की घोषणा की है।

इन पुलिसकर्मियों ने निभाई अहम भूमिका

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय, प्र.आर. 49 मिथलेष यादव, प्र.आर. चंद्रविजय साय, प्र.आर. सुभाष नायक, प्र.आर. परमजीत सिंह, आर. 08 पदुम वर्मा, आर. 383 आषीषन प्रभात टोप्पो, आर. 543 अजय खेस, आर. 707 मनोज भगत, आर. 558 तुलसी रात्रे, आर. 157 राजकुमार बघेल, आर. 60 मरियानुस एक्का, आर. 210 लैक्षण यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

एसएसपी का सख्त संदेश

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि जुआ और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखी जाए। उन्होंने कहा, – जुआ एवं अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। जो भी व्यक्ति इस तरह के गैरकानूनी कार्यों में लिप्त होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

Crime Jashpur