जशपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आयुष्मान कार्ड से जरुरत मंदों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जशपुर विकास खंड के पुरानी टोली निवासी सुखमति बाई जुड़वा बच्चों की माँ बनी हैं। इलाज के दौरान उनको आपातकालीन ऑपरेशन की जरूरत पड़ी, जिसमें 60,000 का खर्च आया।
आयुष्मान कार्ड से उनका इलाज आसानी से हो गया और आपरेशन के पैसे भी नहीं देने पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि कठिन समय में मेरे परिवार को आर्थिक चिंता से भी बचाया। स्वास्थ्य योजनाएं हम जैसे आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।