चुनावी खर्च पर सख्त निगरानी! निर्वाचन प्रेक्षकों ने जशपुर में किया व्यय लेखा जांच

चुनावी खर्च पर सख्त निगरानी! निर्वाचन प्रेक्षकों ने जशपुर में किया व्यय लेखा जांच

जशपुर 5 फरवरी 25/ नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन अंतर्गनत नगर पालिका परिषद जशपुर के अभ्यर्थियों के दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर के प्रथम जांच हेतु निर्धारित को व्यय प्रेक्षक श्री नंदकिशोर चक्रधारी एवं निर्वाचन प्रेक्षक श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा टीम द्वारा दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर एवं संबंधित अभिलेख प्रस्तुत किया गया । व्यय लेखा टीम जशपुर द्वारा किए कार्यों का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया एवं कार्य संतोषजनक पाया गया । प्रतिदिन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान निर्वाचन व्यय लेखा के नोडल अधिकारी श्री लोकेश्वर पैंकरा ,प्रभारी अधिकारी श्रीमती इरमा तिग्गा , लायजनिंग ऑफिसर अनिल सिन्हा एवं व्यय लेखा टीम जशपुर उपस्थित थे।

Jashpur