ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने गौ-तस्करों के मंसूबे किए नाकाम, 14 गौ-वंश मुक्त, दो गिरफ्तार!

ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने गौ-तस्करों के मंसूबे किए नाकाम, 14 गौ-वंश मुक्त, दो गिरफ्तार!

जशपुर/ गौरतलब है की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में ऑपरेशन शंखनाद के तहत् जशपुर पुलिस द्वारा लगातार गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, अब तक पुलिस द्वारा लगभग 750 से अधिक गौ वंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है। इसी क्रम में दिनांक 31.01.25 को थाना लोदाम पुलिस द्वारा 14 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है, व दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.01.25 को लोदाम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत चराईडांड गोठान जंगल के रास्ते से 14 नग गौ वंशों को बेरहमी एवं क्रूरतापूर्वक मारते पीटते हुए झारखंड राज्य की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर थाना लोदाम पुलिस द्वारा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना के संबंध में अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में तत्काल ग्राम चराईडांड, गोठान जंगल जाकर मामले की तस्दीक की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस को देखकर गौ तस्कर 14 नग गौ वंशों को छोड़कर भागने लगे, पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया गया, दो आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भाग गए, जिन्हें पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस द्वारा सभी 14 नग गौ वंशों को सकुशल तस्करों के कब्जे से बरामद कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी क्रमशः 01.बल्लीबुल हक उर्फ उल्लाह पिता हसीम शाह उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम साई टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर 2. सलीम खान पिता नईम खान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम साई टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर थाना लोदाम में छ ग कृषक पशु परि अधि 2004 की धारा 4,6,10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Crime Jashpur