पुसौर में युवती की आत्महत्या का मामला : आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी प्रेमी विवेक सुरेन गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

पुसौर में युवती की आत्महत्या का मामला : आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी प्रेमी विवेक सुरेन गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

रायगढ़. 27 जनवरी : पुसौर पुलिस ने 20 वर्षीय युवती को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में आरोपी विवेक सुरेन (निवासी आमापाली, थाना उरगा, जिला कोरबा) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  घटना 9 जून 2024 की है, जब पुसौर थाना क्षेत्र की युवती ने जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में थाना पुसौर में मर्ग क्रमांक 50/24 के तहत धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत जांच शुरू की गई। मृतिका के परिजनों के बयान और पुलिस जांच से यह सामने आया कि युवती का विवेक सुरेन के साथ प्रेम संबंध था और दोनों की शादी तय हो चुकी थी। मई 2024 में युवती परिवारजनों के साथ कोरबा शादी में गई थी। जहां विवेक सुरेन से मुलाकात हुई । उसके बाद कई बार मिलने के साथ-साथ फोन पर बातचीत का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान दोनों के बीच अंतरंग संबंध भी बने।

बाद में दोनों के संबंधों में अनबन हुई और विवेक ने शादी से इंकार करते हुए युवती को चेटिंग के माध्यम से जानकारी दी। विवेक के इस कदम से आहत होकर युवती ने 9 जून 2024 को जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मर्ग जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कल 26 जनवरी को विवेक सुरेन के खिलाफ धारा 306 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया।

Crime