जशपुर : फसल नुकसान एवं मुआवजा को ले कर बिना अनुमति सन्ना में चक्काजाम, 7 पर मामला दर्ज, की जा रही विवेचना-कार्यवाही.

जशपुर : फसल नुकसान एवं मुआवजा को ले कर बिना अनुमति सन्ना में चक्काजाम, 7 पर मामला दर्ज, की जा रही विवेचना-कार्यवाही.

जशपुर.प्रकरण के संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार की धरना/जूलुस/घटना प्रदर्शन, रैली एवं अन्य आयोजन करने के लिये जिला प्रशासन को आवेदन कर अनुमति लेनी होती है। प्रशासन/कार्यपालिक दण्डाधिकारी के द्वारा कानून व्यवस्था एवं अन्य पहलुओं की समीक्षा कर अनुमति देने या नहीं देने का निर्णय लिया जाता है।

दिनांक 22 सितंबर 2024 के प्रातः 05:00 बजे से “फसल नुकसान एवं मुआवजा” को लेकर बांस-बल्ली लगाकर मेन रोड सन्ना में अचानक चक्का-जाम कर दिये, जिससे रोड पर चलने वाले आमजनों का आवागमन अवरूद्ध हुआ एवं आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने से तत्काल पुलिस बल मौके पर भेजा गया। मामले में उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना सन्ना में अपराध क्रमांक 63/24 धारा 126(2), 191(2) भा.न्या.सं. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, जांच जारी है।

Crime