क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी: तुमला-भेंलवा मार्ग की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर

क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी: तुमला-भेंलवा मार्ग की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर

जशपुर / तुमला चौक से लेकर भेंलवा तक जाने वाली सड़क जिसकी लंबाई 6 कि.मी. है। वर्ष 2014-15 में उक्त मार्ग का निर्माण किया गया था। मार्ग पर हुये गढ्‌ढों को पेंच रिपेयर का कार्य कराया जाता रहा है।

पत्थलगांव संभाग लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग में वर्तमान में वर्षा ऋतु में हुए गढ्डों को नियमित रूप से डब्ल्यू.एम.एम. भरकर ठीक किया जा रहा है, तथा कुछ स्थानों को छोड़कर शेष मार्ग की स्थिति संतोषप्रद है, नियमित रूप से गढढा भराई का कार्य किया जा रहा है। वर्षा ऋतु पश्चात डामरीकरण पैच रिपेयर कार्य किये जाने हेतु अनुबंध किया गया है, अनुबंध के अनुसार पेंच रिपेयर का कार्य तत्काल कराया जाएगा।

Jashpur