ऑपरेशन शंखनाद : गौ-तस्करों के चंगुल से मवेशियों को बचाया, जशपुर पुलिस ने जान जोखिम में डालकर जलते ट्रक से किया रेस्क्यू, 4 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

ऑपरेशन शंखनाद : गौ-तस्करों के चंगुल से मवेशियों को बचाया, जशपुर पुलिस ने जान जोखिम में डालकर जलते ट्रक से किया रेस्क्यू, 4 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

मवेशियों से भरे ट्रक वाहन का पीछा करने पर उसका पहिया फट गया एवं वाहन में आग लग गया था,

पुलिस द्वारा ट्रक वाहन से 14 नग जीवित गौ-वंश एवं 06 नग मृत गौ-वंश बरामद किया गया,

थाना जशपुर में उक्त आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध,

गौ-तस्करी में जप्त वाहन की राजसात की जायेगी, वाहन मालिक भी बनेंगें सहआरोपी,

ऑपरेशन शंखनाद“ के तहत् गौ तस्करी के कुल 58 प्रकरणों में 106 आरोपियों से 694 नग गौ-वंश जप्त किया गया है,

गौ-तस्करी में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के कुल 35 वाहन कीमती लगभग रू. 3,50,00,000 /- (तीन करोड़ पचास लाख रू.) को जप्त किया जा चुका है,

जशपुर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बीती रात्रि में जशपुर पुलिस को विष्वस्त मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर आयसर ट्रक वाहन से बगीचा के रास्ते भारी मात्रा में मवेषियों की तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर एसडीओपी बगीचा श्री दिलीप कुमार कोसले के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर घेराबंदी एवं आगामी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, साथ ही लोरो घाटी के पास दूसरी टीम द्वारा तगड़ा बेरिकेटिंग लगाकर किनारे में छिपकर वाहन के आने का इंतजार किया जा रहा था, इसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार उक्त ट्रक वाहन लोरो घाटी में आई जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, परंतु पुलिस एवं तगड़ा बेरिकेटिंग को देखकर वह अपने वाहन को रिवर्स में लेकर वापस जाने लगा, इस पर पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया एवं इस दौरान तस्करों का ट्रक वाहन का पहिया फट गया, तब भी वह अपने वाहन को तेजी से भगाने लगा जिससे उसके वाहन में आग लग गई एवं वाहन को रास्ते में खड़ी कर भाग रहे थे, भागने के दौरान पुलिस द्वारा 01 को दौड़ाकर पकड़ लिया गया, पूरी रात ऑपरेशन की माॅनीटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल सोनी के द्वारा की जा रही थी।

वाहन में आग लगने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी जशपुर एवं फायर बिग्रेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे एवं ट्रक वाहन में लगे आग पर काबू पाया गया, तथा पुलिस बल द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर गौवंशीय पशुओं का रेस्क्यू किया गया। अगर फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर नहीं पहुंचता तो बड़ी दुर्घटना व जान माल की घटना हो सकती थी। पुलिस द्वारा उक्त वाहन से 14 नग जीवित गौ-वंश एवं 06 नग पूर्व से मृत गौ-वंश जप्त किया गया है।

पुलिस द्वारा अन्य भागे हुये आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। भागे हुये आरोपियों के संबंध में मुखबीर से सूचना मिला कि एक यात्री बस में बिना जूता, चप्पल पहने कुछ लोग सफर कर रहे हैं, इस पर कोतवाली स्टाॅफ द्वारा बस को रोककर संदेही 03 अन्य आरोपियों को पकड़कर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। जीवित गौ-वंश को सुरक्षार्थ रखवाया गया है। पूछताछ में सभी गौ-तस्करों ने अपने अन्य फरार 04 साथियों के साथ मिलकर उक्त गौ-वंश को तस्करी कर जशपुर होते हुये झारखंड की ओर ले जाना बताये। थाना जशपुर में उक्त गौ-तस्करों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के फरार 04 आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।         

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रषेखर परमा, एसडीओपी बगीचा श्री दिलीप कुमार कोसले, निरीक्षक रविशकर तिवारी, निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, उप निरीक्षक सतीष सोनवानी, स.उ.नि. विपिन किषोर केरकेट्टा, स.उ.नि. पाल, प्र.आर. 377 आनंद श्रीवास्तव, प्र.आर. जनरल सलीम तिग्गा, प्र.आर. 426 राजेश पाल, आर. 596 शोभनाथ सिंह, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. बेलसाजर कुजूर, आर. कुलरंजन एक्का, आर. शरद भगत, आर. 135 अनूप साहनी का योगदान रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा कहा गया है कि – “बीती रात्रि जशपुर पुलिस की विशेष टीम द्वारा रातभर घेराबंदी कर काईकछार के पास से ट्रक वाहन से 14 नग गौ-वंश को मुक्त कराया गया है, 06 गौ-वंश की मृत्यू हो गई है, पीछा करने के दौरान काईकछार में ट्रक में आग लग गई थी, फिर भी तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर फायर बिग्रेड की सहायता से गौ-वंश को बचाया गया है। प्रकरण के अन्य 04 आरोपी फरार हैं सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।

आरोपियों के नाम:-

1.            मो. शमताज उर्फ भोलू उम्र 28 साल निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम।

2.            मो. नसीम शाह उम्र 20 साल निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम।

3.            मो. मुस्तकीम खान उम्र 24 साल निवासी बरवाडीह थाना जारी जिला गुमला झारखंड।

4.            मो. जिशान उम्र 19 साल निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम।

जप्ती:-       (1) 14 नग जीवित एवं 06 नग पूर्व से मृत गौ-वंश।

(2) आयसर ट्रक वाहन क्र. जे.एच. 01 ए.के. 9385

Crime Jashpur