जशपुर/ संत जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल कांसाबेल में शाला वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सालिक साय, कांसाबेल के जिला जनपद सदस्य उपस्थित थे एवं गोपाल राम, कांसाबेल के विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं फादर शरत नायक मुसगुटरी डीनरी के डीन शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत नृत्य से हुई । प्राचार्य, फादर एडमोन बड़ा ने उपस्थित सभी जनों का स्वागत किया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई जिसमें मुख्य रूप से जुंबा डांस, राइम्स, प्रेम शांति और विश्व बंधुत्व पर आधारित नाटिका, एक्शन सॉन्ग, ओड़िया डांस, छत्तीसगढ़ी नृत्य, शायला डांस, पपेट, क्रिसमस, भांगड़ा और बॉलीवुड डांस प्रमुख थे। सुंदर प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा लोगों ने की। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि सलीक साय ने कार्यक्रम को संस्कृति, समाज और विज्ञान से जुड़ा हुआ कहा। उन्होंने छोटे बच्चों के द्वारा मंच संचालन इंग्लिश में करते हुए देख उन्हें बधाई दी और स्कूल के प्राचार्य, फादर एडमोन बड़ा, शिक्षक शिक्षिकाओं को संस्था में बच्चों का सफल मार्गदर्शन करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने उपस्थित लोगों के समक्ष तीन चीजों की ओर ध्यान आकर्षित किया – नशा, मोबाइल, ओवर स्पीड। इन तीन चीजों के वश में 15 से 25 वर्ष के बच्चे हैं। इस बुरी लत से उन्हें बाहर निकालने का संदेश दिया। श्री गोपाल राम ने वार्षिक उत्सव की शुभकामनाएं दिया और उन्होंने कहा कि विद्यालय में शाला वार्षिक महोत्सव बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दिन विद्यालय की सारी गतिविधियों की जानकारी देने एवं उपलब्धियां को पेश करने का दिन होता है।
उन्होंने संपूर्ण कासाबेल विकासखंड में संत जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर माना। उन्होंने बच्चों को नैतिक गुणों को सीखने की सलाह दी और शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संस्था को शुभकामनाएं दी और अपेक्षा किया कि इस संस्था से भी मेरिट लिस्ट में विद्यार्थी आयें जिसके लिए लक्ष्य का निर्धारण के साथ-साथ कड़ी मेहनत करने के लिए संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित फादर शरत नायक ने शिक्षा के क्षेत्र में मिशन का योगदान पर सबों का ध्यान आकर्षित किया । जशपुर जिला में शिक्षा के क्षेत्र में मिशन का बहुत ही योगदान रहा है। उन्होंने साक्षरता अनुपात पूरे भारत देश में जशपुर जिला का महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्राचार्य, प्रबंधक, शिक्षक शिक्षकाओं को दिया और कार्यक्रम की बहुत ही पप्रशंसा की। उपस्थित लोगों लोगों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में शाला के प्रबंधक फादर अगस्तस कुजूर ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में लगभग 4500 हजार अभिभावक विद्यार्थी एवं समाज के लोग उपस्थित हुए।