आधार कार्ड को कूटरचित कर आरोपिया माला सोमावार बनकर बैंक में खाता खोलकर पास-बुक, चेक-बुक एवं एटीएम कार्ड छलकर किए गये प्राप्त.
नाम आरोपिया – (1) श्रीमती दुरपति बडकर पति राम जी बडकर उम्र 45 वर्ष निवासी नुनचूई थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ.ग.
जप्त दस्तावेज – आधार कार्ड, बैक पास बुक, एटीएम एवं चेक बुक.
बिलासपुर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक तोरवा नाका के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 26 जून 2024 को सामान्य दिनचर्या के दौरान श्रीमती माला सोमावार के नाम पर खाता कमांक -77098873538 का खाता ग्रामीण बैंक तोरवा नाका में खाता खोला गया था। जिसमें गवाह के रूप में सिद्धार्थ शर्मा पिता श्री कृष्ण कुमार शर्मा रिकवरी एजेंट एवं इनके साथ कुलदीप पाण्डेय उसी दिनांक 26 जून 2024 को उपस्थित थे। उक्त खात्ता दिनांक 26 जून 2024 को खोला गया था और दिनांक 30 अगस्त 2024 को मोहित केरकेट्टा के एसबीआई मंगला बिलासपुर खाता नं. 00000043113484155 से 20,00,000/- रूपये खाता धारक माला सोमावार के खाता कमांक- 77098873538 में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से ट्रांसफर किया गया था। दिनांक 03 सितंबर 2024 को मोहित केरकेट्टा के द्वारा हमारे शाखा तोरखा नाका ग्रामीण बैंक स्वयं उपस्थित होकर उक्त संबंध में जानकारी दिया की मेरे द्वारा एसबीआई खाता मंगला से 20 लाख रूपये आर.टी.जी.एस. के माध्यम श्रीमती माला सोमावार के खाता क्रमांक – 77098873538 में जमा किया गया है, जिसे होल्ड करने का बैंक में निवेदन किया गया था। जिसे बैंक से उसी दिनांक 03 सितंबर 2024 को उक्त 20 लाख रूपये को होल्ड किया गया है। जिसे बैंक के द्वारा आधार के साईट में जाकर चेक किया गया, जो आधार कार्ड अमान्य पाया गया है। दिनांक 04 सितंबर 2024 को शंकर कुमार सोमावार के द्वारा ग्रामीण बैंक शाखा तोरवा में आकर खाता क्रमांक-77098873538 को होल्ड करने के संबंध में आवेदन दिया है एवं उनकी भाभी माला सोमावार को 8-10 वर्ष से मुम्बई में रहना बताया है एवं ग्रामीण बैंक तोरवा में कोई खाता नहीं खोला गया है। बैंक के द्वारा सुरक्षा के दृष्टि से खाता कमांक- 77098873538 में जारी एटीएम एवं चेक बुक को ब्लाक किया गया है।
घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (भा.पु.से.) को दी गई। जिन के मार्गदर्शन पर बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा कर खाता खोलने वाली आरोपिया की पता तलाश की गई, बैंक में फर्जी खाता खुलवाने वाले महिला का नाम श्रीमती दुरपति बडकर पति राम जी बडकर उम्र 45 वर्ष निवासी नुनचूई थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ.ग. का ज्ञात होने पर पकड़ा गया। पुछताछ पर बतायी की ग्राम नकचुई का पड़ोसी रवि नवरंग ने आरोपिया को कहा की तुम माला सोमावार बन जाना और बैंक में खाता खोलवाना है, तुमको 20 हजार रूपये दिया जायेगा। इस लालच पर माला सोमावार बनकर बैंक में खाता खोलवाना बतायी तथा बैंक से प्राप्त बैंक पास बुक, एटीएम एवं चेक बुक तथा स्वयं का आधार कार्ड पास रखना बतायी। जिस को अपराध धारा 419, 420, 467, 468, 471,120-बी भादवि का कृत्य होने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है, आरोपिया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही जारी है। इस प्रकरण की कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक एस.आर.साहू, उपनिरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, आरक्षक राहुल जगत, आरक्षक धनेश साहू, आरक्षक गोकूल जांगडे, आरक्षक सैय्यद नूरूल कादीर का विशेष योगदान रहा है।