जुए का अड्डा ध्वस्त, पुलिस ने 55 हजार से ज्यादा नकद के साथ 4 जुआरियों को दबोचा!

जुए का अड्डा ध्वस्त, पुलिस ने 55 हजार से ज्यादा नकद के साथ 4 जुआरियों को दबोचा!

आरोपी जुआरियों को पलारी के खार में मुरूम खदान के पास जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा

बलौदाबाजार-भाटापारा/ “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना पलारी पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा आदि अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 14.12.2024 को थाना पलारी पुलिस द्वारा पलारी के खार में मुरूम खदान के पास जुआ खेलते हुए 04 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जुआरियों से नगदी ₹55,900 एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना पलारी में छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध क्र. 562/2024 पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

आरोपी जुआरियों के नाम

1. महेंद्र टंडन उम्र 28 साल निवासी ग्राम बोईरडीह थाना पलारी

2. सुरजीत साहू उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 10 पलारी थाना पलारी

3. संदीप कश्यप उम्र 33 साल निवासी ग्राम सैहा थाना पलारी

4. बलदाऊ मनहरे उम्र 59 साल निवासी ग्राम कंजी थाना सिटी कोतवाली

Crime