रायगढ़ । संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में रायगढ़ जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी जोरों पर है। इसी सिलसिले में आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम की अध्यक्षता में सतनाम समाज के गणमान्य सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
सतनाम समाज के प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) श्री प्रदीप कुमार श्रृंगी और जिला मंत्री रंजू संजय ने बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि:
• 17 दिसंबर को बाइक रैली कांशीराम चौक, जूटमिल से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कांशीराम चौक पर समाप्त होगी।
• 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर रामलीला मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो स्टेशन चौक और शहर के मुख्य मार्गों से होकर मिट्ठूमुड़ा स्थित सतनाम भवन पर समापन करेगी।
• 19 दिसंबर को मिट्ठूमुड़ा सतनाम भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
समाज के सदस्यों ने प्रशासन से इन सभी कार्यक्रमों के लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।
एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने समाज को आश्वस्त किया कि सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने समाज के सदस्यों से जयंती को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने और शांति बनाए रखने की अपील की।
एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बैठक के दौरान संत बाबा गुरु घासीदास जयंती के तीन दिवसीय आयोजन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सतनाम समाज के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि रैली, शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान यातायात बाधित न हो और आम जनता को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही एसडीएम ने आयोजकों को सभी निर्धारित मार्गों और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा तथा साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन और पुलिस द्वारा दिए गए समय-निर्धारण और मार्ग-निर्धारण का सख्ती से पालन करने की अपील की।
बैठक में डीएसपी अभिनवउपाध्याय, कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव, मोहन भारद्वाज और सतनाम समाज के प्रमुख पदाधिकारी तथा सदस्यगण उपस्थित थे।
इस प्रकार कापू थाना परिसर में भी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़, सिद्धांत तिवारी, और थाना प्रभारी नारायण मरकाम ने सतनाम समाज के सदस्यों के साथ बैठक कर सुरक्षा और शांतिपूर्ण आयोजन के निर्देश दिए। एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने आयोजन समिति को स्थानीय प्रशासन के साथ निरंतर संवाद में रहने और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस के सहयोग से काम करने का सुझाव दिया।