पैसों के लिए पत्नी की हत्या: सरगुजा में कलयुगी पति का खौफनाक चेहरा!

पैसों के लिए पत्नी की हत्या: सरगुजा में कलयुगी पति का खौफनाक चेहरा!

थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही

थाना बतौली द्वारा हत्या के आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लकड़ी का फारी किया गया बरामद।

अम्बिकापुर/ आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी राम कोरवा अपनी पत्नी सनमुनी को दिनांक 08.12.2024 के रात करीब 08.00 बजे घर के बाहर मार पीट करने से सिर में अन्दरूनी चोट लगने से ईलाज दौरान अस्पताल सीतापुर में फौत कर गई जिसमें थाना सीतापुर में मर्ग कायम किया गया था तथा मूल घटना स्थल ग्राम बिरीमकेला थाना बतौली क्षेत्रान्तर्गत होने से मर्ग डायरी दिनांक 13.12.2024 को थाना बतौली में प्राप्त होने पर मर्ग कमांक 82/2024 धारा-194 बीएनएसएस कायम कर जॉच में लिया गया।

जॉच दौरान पाया गया कि दिनांक 08.12.2024 को रात्रि लगभग 08.00 बजे पहल राम अपनी पत्नी मृतिका सनमुनी को दारू पीने के लिए पैसा मांगने पर नहीं देने के कारण आरोपी पहल राम के द्वारा अपनी पत्नी सनमुनी को मार पीट कर उसके सिर को दिवार में ठेस दिया और लकड़ी के फारी से चेहरा एवं कंधा में मारा है जिससे आई चोट के कारण मृतिका सनमुनी दिनांक 10.12.2024 को अस्पताल सीतापुर में फौत हो गया। मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बतौली में अपराध क्रमांक 121/24 धारा 103(1) बी. एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ कर कथन लिया गया। जो घटना में प्रयुक्त लकड़ी के फारी को पेश करने पर गवाहों समक्ष जप्त किया गया है एवं प्रार्थी व गवाहों का कथन लिया गया जो आरोपियों द्वारा सदर धारा का घटित करना पाये जाने से आरोपी पहल राम पिता स्व० बंधन राम उम्र 40 वर्ष सा० बिरीमकेला पटेलपारा थाना बतौली जिला सरगुजा (छ०ग०) को दिनांक 14.12.2024 को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया है। जिसका स्वास्थ्य परीक्षण करा कर रिमांड तैयार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली निरीक्षक अशोक शर्मा, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक राजेश खलखो, मुरलीधर यादव, देवनाथ भगत, नवीन खलखो, भगलू राम पैंकरा एवं महिला आरक्षक मेरी क्लारेट तिर्की शामिल रहे।

Crime