जशपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान : जरिया से बमटेल तक दौड़ी स्वच्छता की अलख, मैराथन में सैकड़ों ने ली भागीदारी

जशपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान : जरिया से बमटेल तक दौड़ी स्वच्छता की अलख, मैराथन में सैकड़ों ने ली भागीदारी

जशपुर / जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान के तहत आयोजित मैराथन ने पूरे क्षेत्र में स्वच्छता की अलख जगा दी। जरिया से बमटेल तक आयोजित इस दौड़ में सैकड़ों उत्साही युवाओं ने हिस्सा लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत और जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शशिकला मिंज की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम ने स्वच्छता के प्रति लोगों का समर्पण दर्शाया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप राठिया और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। स्वच्छता अभियान में लगभग 200 बालक बालिका प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमे बालक वर्ग प्रथम द्वितीय तृतीय को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार, दो हजार रूपये व शील्ड मुख्य अतिथि के हाथो से प्रदान किया गया। बालिका वर्ग को भी पुरुस्कार प्रदान किया गया।स्वच्छता शपथ के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।

विजेताओं को मिला सम्मान : मैराथन में विजेता रहे प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस तरह के आयोजन युवाओं को स्वस्थ रहने के साथ-साथ स्वच्छता के महत्व को समझने के लिए प्रेरित करते हैं।

स्वच्छता शपथ ने बढ़ाई जागरूकता : कार्यक्रम के दौरान ली गई स्वच्छता शपथ ने लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई। इस शपथ के माध्यम से लोगों ने स्वयं को स्वच्छ रहने और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

Jashpur