रायपुर, 11 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ शासन ने पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए हरीश राठौर को मुख्यमंत्री सुरक्षा का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। इस संबंध में गृह (पुलिस) विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार, श्री हरीश राठौर, जो वर्तमान में सेनानी, व्हीआईपी बटालियन, माना रायपुर के पद पर कार्यरत हैं, अब मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और आगामी आदेशों तक अस्थाई रहेगी।
इस नियुक्ति का आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से और उनके आदेशानुसार गृह (पुलिस) विभाग के सचिव हिम शिखर गुप्ता द्वारा जारी किया गया है।