रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए जा रही महिला की जान बचाने वाले 04 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए जा रही महिला की जान बचाने वाले 04 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके द्वारा किए गए परोपकारी एवं उल्लेखनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

थाना हथबंद से निरीक्षक के.सी.दास, आरक्षक भारत बंजारे, चंद्रकांत कुर्रे एवं धर्मेंद्र यादव को किया गया सम्मानित

थाना हथबंद पुलिस की सक्रियता एवं बुद्धिमत्ता से आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर जाने वाली महिला की बचाई गई जान

ससुराल में अपनी सास से विवाद की बात को लेकर आवेश में आकर महिला आत्महत्या करने के लिए जा रही थी रेलवे ट्रैक पर

थाना हथबंद पुलिस द्वारा अत्यंत सूझबूझ एवं शालीनता का परिचय देते हुए महिला को समझा बूझाकर कराया गया शांत

बलौदाबाजार-भाटापारा/ दिनांक 07.12.2024 को एक महिला अचानक रिंगनी-हथबंद  रेलवे फाटक के पास आत्महत्या करने के लिए आ गई। कि सूचना पाकर थाना हथबंद से निरीक्षक के.सी.दास, आरक्षक भारत बंजारे, चंद्रकांत कुर्रे एवं धर्मेंद्र यादव की टीम द्वारा तुरंत रेलवे ट्रैक के पास पहुंचकर महिला को समझाइस देने का प्रयास किया गया। उक्त महिला जिसका ससुराल ग्राम पौंसरी थाना हथबंद है, जो कि अपने ससुराल में सास से वाद-विवाद होने पर रेलवे पटरी पर आत्महत्या करने की नीयत से आ चुकी थी। उक्त महिला अत्यंत आवेश में थी और किसी की बात को सुनने के लिए तैयार ही नहीं थी। महिला बार-बार मैं मरने जा रही हूं इस प्रकार की बातें बोलकर उत्तेजित होती जा रही थी। इस बीच थाना हथबंद पुलिस द्वारा अत्यंत सूझबूझ एवं शालीनता का परिचय देते हुए महिला से लगातार बातचीत किया जा रहा था, पुलिस टीम द्वारा उसके रिश्तेदारों, नातेदारों महिला को उसके 03 बच्चों की परवरिश एवं उनके भविष्य की ओर ध्यान आकृष्ट कर महिला को बडी मुश्किल से शांत कराया गया एवं उसे रेलवे ट्रैक से हटाकर सुरक्षित दूरी पर दूसरी जगह पर लाया गया। 

तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा महिला के मायके पक्ष से रिश्तेदारों को तत्काल वहां पर बुलाया गया, जिसमें महिला के बडे-पिता के वहां पर आते ही पुलिस टीम द्वारा सकुशल महिला को उसके पिता को सुपुर्द किया गया। पूरी तत्परता के साथ, कार्य करते हुए अत्यंत शालीनता एवं सूझबूझ के साथ रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए जा रही आक्रोशित महिला को शांत कराकर उसकी जान बचाने एवं उक्त महिला को सुरक्षित उनके परिजनों को सुपूर्द करने के, थाना हथबंद पुलिस स्टाफ के इस परोपकारी कार्य की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए आज दिनांक 09.12.2024 को पुलिस अधीक्षक द्वारा  प्रशस्ति पत्र इन्हें देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत पुलिस स्टाफ की जानकारी

1. निरीक्षक के.सी.दास थाना प्रभारी हथबंद

2. आरक्षक भारत बंजारे थाना हथबंद

3. आरक्षक चंद्रकांत कुर्रे थाना हथबंद

4. आरक्षक धर्मेंद्र यादव थाना हथबंद

Chhattisgarh