पुसौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही : युवती की शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को किया गिरफ्तार… भेजा गया रिमांड पर.

पुसौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही : युवती की शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को किया गिरफ्तार… भेजा गया रिमांड पर.

रायगढ़ : पुसौर पुलिस ने स्थानीय युवती से छेड़खानी के मामले में फरार आरोपी अरविंद चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने 3 दिसंबर 2024 को थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उसे घर में अकेला पाकर शारीरिक दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया।

युवती के मुताबिक घटना 3 दिसंबर की सुबह करीब 11:00 बजे हुई। जब उसके माता-पिता काम पर गए थे और वह घर में अकेली थी। उसी दौरान अरविंद चौहान घर आया और पानी मांगा। मना करने पर आरोपी ने जबरन युवती के साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया। युवती ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और घर से बाहर भाग गई। उसकी आवाज सुन कर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी भाग निकला। युवती के आवेदन पर पुसौर थाने में अपराध क्रमांक 289/2024 धारा 331(3), 74 बीएनएस मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार था। थाना प्रभारी टीआई रोहित बंजारे और उनकी टीम ने छापेमारी कर आरोपी अरविंद चौहान (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, उसे गिरफ्तार कर विधिवत रिमांड पर भेज दिया गया है।

Crime