बिजली आपूर्ति पुनः हुई बहाल, ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुर, 03 दिसंबर 2024/ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर नारायणपुर के समीप बरडाड पंचायत के जामटोली में खराब हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होने के संबंध में आवेदन दिया था। कैंप कार्यालय के निर्देश पर आज तत्काल ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। जशपुर हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या आने पर इसका तत्काल समाधान किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।