कुनकुरी लूटकांड का आरोपी नौशाद खान गिरफ्तार : स्कार्पियो से अपहरण कर लूटा था लाखों…रांची से पकड़ा गया लूट का आरोपी…कुनकुरी में दिया था वारदात को अंजाम…जानें पूरा प्रकरण.

कुनकुरी लूटकांड का आरोपी नौशाद खान गिरफ्तार : स्कार्पियो से अपहरण कर लूटा था लाखों…रांची से पकड़ा गया लूट का आरोपी…कुनकुरी में दिया था वारदात को अंजाम…जानें पूरा प्रकरण.

जशपुर/कुनकुरी : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02 अगस्त 2023 को प्रार्थी नन्दन गुप्ता निवासी कुनकुरी द्वारा थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि यह भाड़े में ट्रक से परिवहन का व्यवसाय करता है तथा कोयला परिवहन का काम भी करता था। इसके पूर्व परिचय का ट्रक ड्रायवर नौशाद खान निवासी लोहरदगा का इसे कोयला ट्रासंपोर्टिंग का कार्य करने के लिये बातचीत करने हेतु कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम खंडसा स्थित राजू ढाबा के पास मिलने हेतु बुलाया था। तब प्रार्थी खंड़सा कुनकुरी के राजू ढाबा में गया जहां नौशाद खान एवं उसके अन्य तीन साथी मिले, जो रोड़ के पास खड़े थे, वहां उनकी एक स्कार्पियों वाहन भी खड़ी थी।

बातचीत करने के दौरान नौसाद खान ने वहां खड़े अपने एक साथी को बड़ा कोयला व्यापारी बताया तब यह उससे बातचीत करने लगा कि उसी दौरान अचानक वह व्यक्ति इसे पकड़ कर खींच कर स्कार्पियों वाहन में जबरन बैठा लिया, मना करने पर जान से मारने की धमकी दिया। उसके साथी एवं नौसाद ड्रायवर भी वाहन में बैठे और इसके मोबाईल को अपने पास रख लिये और रांची रोड तरफ ले जाने लगे, रास्ते में हांथ-मुक्का से मारपीट करने लगे। रांची ले जाकर इसका सोने की चैन, अंगुठी, एटीएम कार्ड छीन लिये और नए एटीएम का पासवर्ड पूछकर घूम-घूम कर एटीएम से कुल 2,70,000 /- रूपये निकाल लिये उसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिये। रकम निकाल लेने के बाद एटीएम कार्ड मोबाईल को प्रार्थी को वापस करते हुये छत्तीसगढ चले जाना कह कर रोड़ में जा रहे बस में बैठा दिये।

प्रार्थी कि इस रिर्पोर्ट पर थाना कुनकुरी में धारा 365, 394, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, नौशाद खान अपने घर लोहरदगा झारखण्ड से फरार था। नौशाद खान के रांची में छिप कर रहने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल सोनी के मानीटरिंग में तत्काल उपनिरीक्षक संतोष तिवारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर आगामी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उपनिरीक्षक संतोष तिवारी एवं टीम द्वारा रांची झारखण्ड जाकर आरोपी का पतासाजी कर मिलने पर उसे अभिरक्षा में लेकर कुनकुरी लाया गया, जिससे घटना के बारे में पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर पैसे की लालच में आकर अपहरण एवं लूटपाट की घटना को अंजाम देना बताया, जिससे लूटी गई रकम में से खरीदा गया एक वीवो कम्पनी का मोबाईल सेट जप्त किया गया। आरोपी नौशाद अंसारी पिता नूरहसन अंसारी उम्र 41 वर्ष निवासी सेन्हा जिला लोहरदगा झारखण्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में उसके अन्य साथी फरार हैं, जिनकी सघन पता-तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जायेगा।

Crime