थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 407/2024 धारा 74 बीएनएस एवं 12 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबध्द कर की जा रही विवेचना.
बलौदाबाजार-भाटापारा.प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19 सितंबर 2024 को प्रार्थी प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान द्वारा थाना कसडोल में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ग्राम सोनाखान स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत 05 छात्राओं के सांथ विद्यालय के आरोपी लाइब्रेरियन द्वारा छेड़खानी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 407/2024 धारा 74 बीएनएस एवं 12 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी लाइब्रेरियन संजय कुमार को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना करना स्वीकार किया गया, प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी लाइब्रेरियन संजय कुमार उम्र 31 साल निवासी ग्राम कुरदा छुईयापार जिला जांजगीर-चांपा को आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है।