मुख्यमंत्री 24 नवम्बर को बागबहार में  33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फूटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में  होंगे शामिल

मुख्यमंत्री 24 नवम्बर को बागबहार में  33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फूटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में  होंगे शामिल

जशपुर 23 नवम्बर 24/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 24 नवम्बर 24 को पत्थलगांव विकास खंड के बागबहार में दोपहर 2 बजे ओपन चैलेंज ट्रॉफी फूटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे और फूटबॉल खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बागबहार में हर वर्ष युवा क्रीड़ा क्लब एवं बागबहार के ग्रामवासियों द्वारा फूटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। बागबहार में 33 वर्ष से फूटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 23 अक्टूबर से 24 नवम्बर 24 तक मिनी स्टेडियम बागबहार आयोजित की गई है। लगभग 1 माह तक प्रतियोगिता चली इसमें छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा के लगभग 600 खिलाड़ी और कोच शामिल हुए हैं। और प्रतियोगिता का आनंद लिया।

Jashpur