जशपुर : समर्थ आवासीय विद्यालय परिसर में मनाया गया नवगुरुकुल स्थापना दिवस

जशपुर : समर्थ आवासीय विद्यालय परिसर में मनाया गया नवगुरुकुल स्थापना दिवस

जशपुरनगर, 23 नवंबर 2024/ लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर नवगुरुकुल ट्रेनिंग प्रोग्राम के छात्रों ने  समर्थ दिव्यांग आवासीय विद्यालय के स्टूडेंट्स के साथ नवगुरुकुल स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया।

लाइवलीहुड कॉलेज और समर्थ के छात्रों ने आउटडोर स्पोर्ट के तहत विभिन्न प्रकार के खेलों में साथ मिलकर भाग लिया। इसके साथ ही यहां पर  मनोरंजन से संबंधित नृत्य, संगीत और अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इसके उपरांत छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य श्री अमरनाथ धमगया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Jashpur