जशपुर : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रबंध समिति एवं विभिन्न पदों पर हुआ निर्वाचन, रक्तदान एवं सदस्यता हेतु चलाया जाएगा वृहद अभियान

जशपुर : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रबंध समिति एवं विभिन्न पदों पर हुआ निर्वाचन, रक्तदान एवं सदस्यता हेतु चलाया जाएगा वृहद अभियान

जशपुर, 20 नबम्बर 2024/ मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला प्रबंध समिति के सदस्यों का चयन किया गया।

इसके पश्चात नवनिर्वाचित जिला प्रबंध समिति के सदस्यों की प्रथम बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिसमें जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार को सोसाइटी के चेयरमैन के रूप में अपर कलेक्टर को वाइस चेयरमैन एवं जिला कोषालय अधिकारी को कोषाध्यक्ष एवं जिला समन्वयक रेडक्रॉस को राज्य प्रबंधन समिति हेतु जिला प्रतिनिधि के रूप में निर्विरोध निर्वाचन किया गया। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया डिप्टी कलेक्टर के संयोजन से सम्पादित की गई। कलेक्टर ने निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने रेडक्रास सोसायटी में सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चला कर दान संग्रहण बढ़ाने को कहा। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ विभिन्न शासकीय विभागों के निर्माण एजेंसियों एवं संबंधित संस्थाओं के भी कर्मचारियों को भी रेडक्रॉस का सदस्य बनाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष भी रेडक्रॉस के माध्यम से प्राप्त राशि से लोगों को सहायता दिलाई जा रही है। इसके साथ राज्य समिति को भी सहायता राशि का एक अंश उपलब्ध कराया जा रहा है। रेडक्रॉस द्वारा चलाये जा रहे मेडिकल स्टोर की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने उसका लाभ सभी को दिलाने के लिए व्यापक प्रचार के निर्देश दिये, एवं सभी शासकीय विभागों को आवश्यक दवाई मेडिकल स्टोर से क्रय करने का निर्देश दिये ।

कलेक्टर ने युवाओं को रेडक्रॉस के साथ जोड़ने के लिए स्कूल एवं कॉलेजों में भी सदस्यता अभियान चलाने तथा उन्हें प्राथमिक उपचार एवं कार्डियोपल्मोनरी रिसेसीटेशन (सीपीआर) का प्रशिक्षण देने को कहा। इसके साथ ही युवाओं के लिए जिला स्तरीय समागम का आयोजन कर उन्हें साहसिक गतिविधियों से जोड़ने तथा रेडक्रॉस के अंतर्गत प्रशिक्षण देने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने दुर्घटना जन्य क्षेत्रों, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्ग के आस पास के ग्रामों के युवाओं को भी जोड़कर उन्हें प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।

जिले में ब्लड बैंक में उचित मात्रा में ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिले में वृहद स्तर पर ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करने तथा इस आयोजन में युवाओं के साथ साथ शासकीय कर्मचारियों को भी शामिल करने को कहा। इसके साथ ही ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों को रक्त मित्र बनाने तथा उन्हें पुरूस्कृत करने को भी कहा। इसके अतिरिक्त जिन व्यक्तियों को ब्लड की आवश्यकता है उन्हें सही समय और खून उपलब्ध कराने एवं रक्त दान करने वाले लोगों को उनसे जोड़ने के लिए स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन का प्रयोग करने को कहा।

इस बैठक में उपाध्यक्ष रेडक्रॉस जशपुर राजीव जैन, संजय अग्रवाल, एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, ओंकार यादव, नंदजी पांडेय, ऋतुराज सिंह बिसेन, सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी डॉ जी.एस.जात्रा एवं अन्य अधिकारी शामिल रहे।  

Jashpur