जिला इकाई जशपुर के पदोन्नति प्राप्त छः आरक्षकों को फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर किया गया पदोन्नत.

जिला इकाई जशपुर के पदोन्नति प्राप्त छः आरक्षकों को फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर किया गया पदोन्नत.

जशपुर. जिले में कार्यरत छः आरक्षक पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बने। पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी ने आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को पुलिस कार्यालय में प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वाले आरक्षक क्रमांक 301 भरत कुमार साहू, आरक्षक क्रमांक 64 वृतनारायण भगत, आरक्षक क्रमांक 258 मुनेश्वर राम, आरक्षक क्रमांक 20 छविकांत, आरक्षक क्रमांक 115 राजेन्द्र साय एवं आरक्षक क्रमांक 147 चंद्र विजय साय को फित्ती लगाकर पदोन्नत किया। उपरोक्त कर्मचारियों की नवीन पदस्थापना पृथक से जारी की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को कहा कि जनता के हित में कार्य करें, फरियादी को न्याय दिलाने की दिशा में त्वरित एक्शन लें और सौपें गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Jashpur