जनदर्शन : जशपुर में कलेक्टर ने जनता की समस्याओं का किया निवारण, पेंशन प्रकरणों में लंबित मामलों की समीक्षा की, अधिकारियों को आवेदनों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए गए

जनदर्शन : जशपुर में कलेक्टर ने जनता की समस्याओं का किया निवारण, पेंशन प्रकरणों में लंबित मामलों की समीक्षा की, अधिकारियों को आवेदनों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए गए

जशपुर 18 नवम्बर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आम जनता से मुलाकात करके उनकी मांगों और समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आवेदनों का गंभीरता और संवेदनशीलता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता की बहुत सी उम्मीद रहती है और वे बड़ी आशा और विश्वास के साथ आवेदन लेकर आते हैं। अधिकारियों का दायित्व है कि उनकी समस्या को सुने और आवेदन का त्वरित निराकरण करें।

कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि कोई भी आवेदन निराकरण करने के बाद संबंधितों  को सूचना जरूर दे कि उनके आवेदन पर क्या कार्यवाही हुई है। ताकि उनको अनावश्यक न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरण के भी आवेदन उनके पास पहुंच रहे हैं। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों से पेंशन के लंबित और निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पेंशन के प्रकरण किस कारण से लंबित है इसकी भी जानकारी अनिवार्य रूप से विभाग प्रमुखों से जवाब मांगा है।

कलेक्टर जनदर्शन में अवैध बेजा कब्जा हटाने, अनुकम्पा नियुक्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना, ईलाज सहित अन्य आवेदन लेकर ग्रामीणजन पहुंचे थे।

Jashpur